वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

बीते दिन यानी 15 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच Asia Cup 2023 के सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें Team India को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार से भी भारतीय टीम को कोई असर नहीं पड़ा। वहीं अगर टीम इंडिया की हार की बात करें तो बीते मैच के लिए भारतीय टीम में 5 बदलाव किए गए थे।

ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 के बीच ICC ODI Batting Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, Shubman Gill ने मारी लंबी छलांग, Rohit-Virat को भी हुआ फायदा

इस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को फाइनल मुकाबले के लिए आराम दिया गया था। भले ही टीम इंडिया ये मैच हार गई हो, लेकिन इस दौरान दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रही, क्योंकि Virat Kohli मैच का हिस्सा ना रहते हुए भी मैदान पर फैंस का मनोरंजन करने वाटरबॉय के किरदार में आ गए। इस दौरान उनकी एक्टिंग देख फैंस की हंसी छूट गई।

Virat Kohli की दमदार एक्टिंग देख हंसने पर मजबूर हुए फैंस

आपको बता दें कि इस मैच में ड्रिक्स ब्रेक के दौरान कोलंबो के स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए एक मजेदार मूमेंट आया, जब King Kohli खुद ही Mohammed Siraj के साथ ड्रिंक्स लेकर मैदान पर अपने फनी अंदाज में दौड़ते हुए पहुंच गए।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!

इस दौरान पहले तो कोहली सीधे तरीके से दौड़ते नजर आए, लेकिन फिर उन्हें जरा सी मस्ती सूझी और वो अचानक ही एक एथलिट की तरह भागने लगे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी रेस में हिस्सा लेकर जीतने के लिए भाग रहे हो।

ये भी पढ़े: श्रीलंका में भी दिखा Virat Kohli का क्रेज, क्रिकेटर की फीमेल फैन ने दिया खास तोहफा, Watch Video!

King Kohli हमेशा रहेंगे किंग

मैदान पर कोहली की ये एक्टिंग देख फैंस की हंसी छूट गई। यहां तक कि कोहली के पीछे ड्रिंक्स लेकर दौड़ रहे Mohammed Siraj भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी भी हंसी छूट गई। भले ही विराट कोहली इस मैच का हिस्सा ना रहे हों, लेकिन वो कहते हैं ना कि किंग हमेशा किंग ही रहता है। उसी तरह इस मैच का भी स्पेशल अट्रैक्शन किंग कोहली ही बने रहे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On