VIRAL VIDEO: Google के CEO Sundar Pichai भी हुए Jadeja के फैन, फाइनल जीतने के बाद CSK को ऐसे दी बधाई!

Advertisement

Google के CEO Sundar Pichai भी हुए Jadeja के फैन- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर सीएसके की टीम को जीत मिली है। गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

सीएसके ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है। जीत के बाद से सभी पक्षों ने चेन्नई की टीम को बधाई दी है. इस कड़ी को अब दूसरे नाम से विस्तारित किया गया है। फाइनल जीतने के बाद पूरी चेन्नई टीम को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का एक ट्वीट मिला।

सीएसके ने ऐतिहासिक मैच जीता तो सुंदर पिचाई ने उन्हें भी बधाई दी। पिचाई ने ट्वीट किया, “कितना फाइनल है! हमेशा की तरह शानदार टाटा आईपीएल, बधाई हो सीएसके! जीटी अगले साल और मजबूती से वापसी करेगी।”

बता दें कि बारिश से प्रभावित मैच में चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे.तब रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे.उन्होंने मोहित शर्मा पर एक छक्का और फिर एक चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल में जीत दिलाई.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मैच खेलना था, लेकिन बारिश ने खेल नहीं होने दिया और मैच को 29 मई को रिजर्व डे तक के लिए टाल दिया गया।

हालांकि, 29 मई को अहमदाबाद में फिर से बारिश हुई और मैच देर से शुरू हुआ। इस खेल के दौरान गुजरात की ओर से कुल 214 रन बने और गुजरात ने जीत हासिल की। 15 ओवर में चेन्नई ने 171 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 171 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें- SL vs AFG: Afghanistan के खिलाफ Sri Lanka ने किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी!

Advertisement
Cricketyatri का Whatsapp चैनल फॉलो करें

Sumit एक सपोर्ट जर्नलिस्ट हैं, सुमित को क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी है, इसीलिए सुमित Cricketyatri के माध्यम से अपना अनुभव लोगों तक पहुचा पा रहे हैं