IPL 2023 अब अपने समाप्ति से बस 2 ही कदम दूर है। इस कड़ी में आज यानी 26 मई को Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Qualifier-2 मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। इस मैच को जीतकर आज दोनों में से एक टीम IPL 2023 Final में क्वालीफाई कर जाएगी।
ये होंगे Qualifier-2 मैच के Key Players
Mumbai Indians
सुर्या कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)
IPL 2023 में अबतक MI की तरफ से खेलते हुए SKY यानी Surya Kumar Yadav ने 15 मैचों में 544 रन बनाए हैं। इसी के साथ इस सीजन में उनका Highest Score 103 रनों का है। ऐसे में आज के मैच में MI की तरफ से पहले Key Player सुर्या कुमार यादव ही होंगे।
कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
आपको बता दें कि भले ही MI के लिए Cameron Green का ये पहला साल है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। आज के मैच में उनपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। Green ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 15 मैचों में 422 रन बनाए हैं।
आकाश मेढ़वाल (Akash Madhwal)
बीते मैच में MI के लिए हीरे साबित होने वाले Akash Madhwal ने Lucknow Super Giants के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वहीं इस सीजन से ही उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया है और अब तक 7 मैचों में कुल 13 विकेट ले चुके हैं।
Gujarat Titans
शुभमन गिल (Shubman Gill)
Shubman Gill इस सीजन के स्टार प्लेयर्स में से एक हैं। IPL 2023 में एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है। इस सीजन में उन्होंने कुल 15 मैचों में 722 रन जड़े हैं। वहीं इस सीजन में उनका Highest Score 104 रनों का है। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में 2 शतक भी जड़े हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
अगर शुभमन गिल इस सीजन के स्टार बल्लेबाज है तो इसी टीम के Mohammed Shami को इस सीजन का स्टार गेंदबाज कहा जा सकता है, क्योंकि अब तक उन्होंने 15 मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 26 विकेट लिए है। इसी के साथ इस सीजन के Purple Cap पर भी उन्हीं का कब्जा है।
राशिद खान (Rashid Khan)
Gujarat Titans के पास शमी के अलावा भी एक और घातक गेंदबाज मौजूद हैं और वो हैं Rashid Khan। राशिद ने इस सीजन एक बार फिर अपनी गूगली से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दिया है। इस सीजन में अब तक राशिद ने 15 मैचों में कुल 25 विकेट झटके हैं।
आज का मैच होगी सबकी नजरें
गौरतलब है कि आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ आज जीतने वाली टीम IPL 2023 Final के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ आज के मैच में हारने वाली टीम के लिए IPL 2023 का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।